||   श्री वाराही महायज्ञ || 

दिनांक :   16 नवम्बर  से 26 नवम्बर , 2024

स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम , बलुआघाट , चंदौली - वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) 

  1. स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम पर " श्री वाराही महायज्ञ" का आयोजन रहेगा ! 

  2. श्री महावाराही यज्ञ में निरंतर प्रतिदिन हवन होगा !  ( 11 दिन तक ) नित्य हवन रहेगा ! विशेष रूप से बाधाग्रसित श्रध्दालु यज्ञमान के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन भाग ले सकते है तथा प्रत्यक्ष पंजीकृत श्रद्धालु अनुमति लेकर (पूर्णाहुति पर) आश्रम आ सकते है !
  3. किसी भी दिन यज्ञमान बन ने हेतु पंजीकरण कर सकते है तथा नारियल, नारियल दक्षिणा भेज सकते है ! 

  4. श्री वाराही यज्ञ में निरन्तर भगवाती श्री वाराही एवं उनके गणों का आवाहन, पूजन , हवन किया जाएगा और  प्रतिदिन नारियलों की बलि जायेगी ! इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य सामान्य जन समाज की दैवीय बाधाओं जैसे प्रेत दोष , तंत्रदोष आदि का शमन करना है ! साथ ही भारतभूमि की समस्त नकारात्मकता को नष्ट करना है ! राष्ट्र और समाज को कष्ट पहुंचा रही दुष्ट शक्तियों का समूल संहार करना इस महा यज्ञ का संकल्प है ! इस महायज्ञ से समाज के प्रत्येक  सज्जन व्यक्ति को लाभ होगा तथा उनके जीवन की नकारात्मकता नष्ट होगी , जीवन की विघ्न बाधाएं दूर होगी , सफलता का मार्ग खुलेगा ! 

भगवती वाराही की कृपा से म्लेच्छ तंत्र बाधा आदि का निवारण तथा भूमि सम्बन्धित कार्यो मे सफलता मिलती है, भूमि सम्बन्धित समस्याओं का समाधान होता है, भूमि सम्बन्धित व्यवसाय में अत्याधिक लाभ होता है। अतः ऐसे भूमि सम्बन्धित समस्याओं के समाधान अथवा भूमि सम्बन्धित व्यवसाय वाले ( बिल्डर आदि ) को श्री वाराही यज्ञ कराने चाहिए। स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम इस प्रकार के यज्ञ कराने में सहायक बनता है।

श्री वाराही यज्ञ में कोई भी श्रध्दालु सहभागी बनकर लाभ ले सकते है !  

भूत, प्रेत, तंत्र आदि समस्याओं जैसी दैवीय समस्याओं से पीड़ित व्यक्ति को अपने सिर पर से नारियल को 3 बार वामावर्त ( anti-clockwise ) घुमाकर 21 नारियल भेजना चाहिए अथवा वह नारियल दक्षिणा भी जमा कर सकता है।

(25 रुपये प्रति नारियल x 21 नारियल) = 525 रुपये और इसी तरह...

यज्ञमान बनने के इच्छुक श्रध्दालु यज्ञ दक्षिणा जमा कर पंजीकरण फॉर्म भरकर भेजें !

पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी हिंदी फॉण्ट में ही लिखकर भेजें !

यज्ञमान बनने हेतु यज्ञमान पंजीकरण शुल्क जमा कर रसीद का स्क्रीनशॉट आश्रम वाट्सएप सेवा नंबर : 7607233230 पर भेजें अथवा यज्ञमान गूगल फॉर्म भरकर भेजें !

अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज करें, अथवा कॉल करें !!!

यज्ञमान श्रेणी : 

 दक्षिणा जमा करने हेतु GOOGLE PAY / PHONE PE / PAYTM MO. NO .  981 77 77 108 

बैंक खाता नाम : SWAMI RUPESHWARANAND 

 दक्षिणा जमा करने हेतु QR कोड : 

QR Code

QR CODE FOR YAGYAMAN DAKSHINA & DONATION

श्री वाराही महायज्ञ यज्ञमान पंजीकरण फॉर्म ...