अखण्ड श्री वाराही-प्रत्यंगिरा महायज्ञ
दिनांक : 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक नित्य
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम वाराणसी
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, वाराणसी की पावन भूमि पर "श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज" के मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में अखण्ड श्री वाराही-प्रत्यंगिरा महायज्ञ" का आयोजन रहेगा !
महायज्ञ में निरंतर प्रतिदिन हवन होगा ! ( 11 दिन तक ) नित्य हवन रहेगा ! विशेष रूप से बाधाग्रसित श्रध्दालु यज्ञमान के रूप में पंजीकरण कर ऑनलाइन भाग ले सकते है तथा प्रत्यक्ष पंजीकृत श्रद्धालु अनुमति लेकर (पूर्णाहुति पर) आश्रम आ सकते है !
किसी भी दिन यज्ञमान बनने हेतु पंजीकरण कर सकते है तथा नारियल दक्षिणा भेज सकते है !
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की दिव्या भूमि पर स्थापित दिव्य अखण्ड अग्नि में श्री वाराही यज्ञ में निरन्तर भगवाती श्री वाराही-प्रत्यंगिरा एवं उनके गणों का आवाहन, पूजन , हवन किया जाएगा और प्रतिदिन नारियलों की बलि जायेगी ! इस यज्ञ का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र रक्षा, सनातन समाज की रक्षा एवं अधर्मीयो- विधर्मीयों के समूल संहार के लिए अखण्ड महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा।
यज्ञ में सामान्य जन समाज की दैवीय बाधाओं जैसे प्रेत दोष , तंत्रदोष आदि के शमन हेतु यज्ञ होगा! साथ ही भारतभूमि की समस्त नकारात्मकता को नष्ट करना है ! राष्ट्र और समाज को कष्ट पहुंचा रही दुष्ट शक्तियों का समूल संहार करना इस महा यज्ञ का संकल्प है ! इस महायज्ञ से समाज के प्रत्येक सज्जन व्यक्ति को लाभ होगा तथा उनके जीवन की नकारात्मकता नष्ट होगी , जीवन की विघ्न बाधाएं दूर होगी , सफलता का मार्ग खुलेगा !
एक महत्वपूर्ण सूचना : अभी 7607 233 230 फोन नंबर पर सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया चल रही है ! अतः यदि calling में समस्या आ रही हो तो 7607 233 230 नंबर पर वाट्स एप मेसेज भेजे ! आश्रम सेवा सुविधाओं की अपडेट होने के कारण संपर्क में थोड़ी समस्या आ सकती है !
Ashram WhatsApp No. : 7607 233 230
Google Pay, PhonePe No. : 7607 233 230 या 981 7777 108
सर्व पितृदोष निवारण पूजन
नारायण बलि , नाग बलि , त्रिपिंडी श्राध्द पूजन सहित पितृ मोक्ष पूजन किया जाएगा ! साथ ही प्रेत बाधा का निवारण भी किया जाएगा !
आगामी पूजन दिनांक : 18 जनवरी, 2026 ( अमावस्या )
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम वाराणसी ( उत्तर प्रदेश ) तथा हरिद्वार
पूजन प्रकार : ऑनलाइन तथा प्रत्यक्ष पूजन
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, वाराणसी की पावन भूमि पर "श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज" के मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में प्रत्येक अमावस्या को "सर्व पितृदोष निवारण पूजन" का आयोजन सभी श्रध्दालुओं के निमित्त किया जाता है !
सर्व पितृ दोष निवारण पूजन क्यों कराया जाता है ?
जिनके पितृ देवता रुष्ट हो अथवा जिनके पितृ दुर्गति को प्राप्त हो , प्रेत योनी में प्राप्त में प्राप्त हो गए हो , जो पितृ दोष अथवा प्रेत दोष आदि ग्रसित हो , दैवी बाधा से गृह क्लेश हो , जिनकी आर्थिक उन्नति रुक सी गई हो अथवा घर में घर में मांगलिक कार्य में निरंतर बाधा अथवा असफलता हाथ आ रही हो , यह सभी लक्षण शास्त्र अनुसार पितृदोष के माने गए है ! ऐसे पितृ दोष से पीड़ित श्रध्दालुओं के लिए यह कल्याणकारी पूजन का प्रति अमावस्या को स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम पर आयोजन किया जाता है !
अधिक जानकारी के लिए 7607 233 230 पर फोन कॉल करे अथवा वाट्स एप मेसेज भेज सकते है ! सन्देश में अपनी समस्या लिखकर भेजे अथवा पंजीकरण ( Registration ) में कोई समस्या आ रही हो तो बताये !
पूजन में प्रत्यक्ष अथवा ऑनलाइन भाग लेने हेतु पूजन दक्षिणा जमा कर 7607 233 230 नंबर पर स्क्रीनशॉट भेज दें ! आपका पूजन में पंजीकरण ( Registration ) हो जाएगा ! दक्षिणा QR code, Google Pay, Phone Pe अथवा ऑनलाइन प्रकिर्या से भेज सकते है ! यदि पंजीकरण में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो अवश्य वाट्स एप सन्देश भेजें !
एक महत्वपूर्ण सूचना : अभी 7607 233 230 फोन नंबर पर सॉफ्टवेयर अपडेट की प्रक्रिया चल रही है ! अतः यदि calling में समस्या आ रही हो तो 7607 233 230 नंबर पर वाट्स एप मेसेज भेजे ! आश्रम सेवा सुविधाओं की अपडेट होने के कारण संपर्क में थोड़ी समस्या आ सकती है !
Ashram WhatsApp No. : 7607 233 230
Google Pay, PhonePe No. : 7607 233 230 या 981 7777 108
|| दैवीय समस्या समाधान शिविर ||
दैवीय समस्या समाधान शिविर
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, बलुआ, चंदौली - वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
आगामी शिविर दिनांक : 18 दिसम्बर 2025
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से " दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " के माध्यम से ऋषि - मुनियों द्वारा प्रदस्त्त मन्त्र आदि विज्ञान के माध्यम से जन समाज को श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी द्वारा उनकी दैवीय समस्याओं का समाधान एवं मार्गदर्शन दिया जाता है ! श्रध्देय स्वामी जी आश्रम पर श्रध्दालुओं से प्रत्यक्ष भेंट कर समस्याओं का मार्गदर्शन एवं समाधान बताएँगे ! इस शिविर में जन्म कुंडली आदि का भी विश्लेषण किया जायेगा तथा दोष दोष, पितृ दोष का भी विश्लेषण किया जाएगा !
स्वामी जी से प्रत्यक्ष भेंट कर अपनी समस्याओं के मार्गदर्शन के लिए श्रध्दालु उपरोक्त तिथी में आश्रम आकर भेंट कर सकते है ! इस शिविर में भाग लेने हेतु
सर्व प्रथम "पंजीकरण ( Registration )" अवश्य करें !
प्रत्यक्ष भाग लेने के इच्छुक सदस्य घर से नारियल अवश्य लेकर आये !
अधिक जानकारी के लिए 7607 233 230 पर फोन कॉल अथवा वाट्सएप मेसेज करे !
दक्षिणा शुल्क :
ऑनलाइन शिविर दक्षिणा : 5100 /-
प्रत्यक्ष शिविर दक्षिणा : 11,100 /-
आश्रम द्वारा सेवाएँ
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम एवं चैनल से जुड़े श्रद्धलुओ के कुछ अनुभव ...
धर्म दान भेजने हेतु QR code :
300 /- Rs. मासिक दानं राशि भेजे ..
1780 /- Rs. अर्ध वार्षिक दान राशी भेजें ...
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के सेवा कार्यो से जुड़े!
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से नारायण बलि , त्रिपिंडी श्राध्द , मंत्र साधना शिविर , मन्त्र अनुष्ठान , प्रत्यंगिरा यज्ञ - हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान किये जाते है ! इस विषय में कोई जिज्ञासा अथवा प्रश्न हो तो लिखकर भेज सकते है
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के सदस्य बनने हेतु फॉर्म भरकर भेजें ...
इस गूगल फॉर्म को भेजने के उपरान्त आश्रम से संपर्क किया जाएगा !
hhttps://forms.gle/x6G16ogGnpBK2NmF9
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम में निर्माण कार्य :
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, बलुआ, चंदौली - वाराणसी ( उत्तर प्रदेश )
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम में आनेवाले श्रध्दालुओ, शिष्य-शिष्याओं, साधको , यज्ञमान आदि के आवास हेतु सत्संग हॉल , ध्यान कक्ष एवं आवास व्यवस्था के निर्माण हेतु
एक महत्वपूर्ण सूचना एवं निवेदन :
इस वर्ष स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम
( श्री पोताम्बरा पीठ, बलुआघाट ) में बाहर से आनेवाले श्रध्दालुओ के निमित 1600 sqft के दो हॉल तथा 20×10 के 6 कमरों का निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।
सत्संग हॉल बनाने का उद्देश्य है कि, अब आश्रम पर नियमित रूप से ध्यान साधना शिविर, मंत्र साधना शिविर का आयोजन होता रहे और साधको के लिए भी प्रत्यक्ष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होता रहे।
साथ ही कमरो मे आश्रम के प्रति आजीवन अथवा अल्पकालिक समय के लिए समर्पित आश्रम सेवक कार्यकर्ताओं के लिए आजीवन आवास और भोजन आदि व्यवस्था बनी रहे। साथ ही कुछ ब्रह्मचारी और वानप्रस्थ आश्रम के लिए आएं श्रध्दालुओ के लिए भी व्यवस्था बनाई जा सके।
बाहर से आश्रम के कार्यक्रम में सहभागी श्रध्दालुओ के लिए भी व्यवस्था आश्रम मे ही बनाई जा सके, इस निमित भी यह निर्माण कार्य आवश्यक है।
इस निर्माण कार्य में 50-60 लाख का निर्माण व्यय लगेगा। आश्रम प्रबंधन के लिए इतना व्यय उठा पाना कठिण है। अतः आश्रम के प्रति श्रध्दावान सभी श्रध्दालुओ को इस निर्माण कार्य मे यथाशक्ति दान सहयोग करना चाहिए। क्योंकि यह सार्वजनिक कल्याण के निमित है।
अतः ऐसे सभी श्रध्दालु दान सहयोगी इस निर्माण कार्य मे निम्नलिखित माध्यम से 5100/-, 11,000/-, 21,000/-, 51000/- अथवा एक लाख रूपये दान सहयोग के रूप मे भेज सकते है।
दान हेतु बैंक खाता संख्या :
गुगल पे नम्बर : 76072 33230 एवं 981 7777 108
Upi आई डी : swamirupeshwar@oksbi
वेबसाइट देखे : https://swamirupeshwaranand.in/
संपर्क : 7607 233 230
Email : swamirupeshwar@gmail.com
( 80G के अंतर्गत आयकर छूट पाने के लिए विशेष दान सहयोगी 981 7777 108 पर वाट्सएप संदेश भेजे।)


































