|| महा शिवरात्रि दिव्य अनुष्ठान ||
राष्ट्र के सर्वांगीण उन्नति , समाज की दैवीय आपदाओं से रक्षण , दुष्ट शक्तियों का दमन , सज्जनों की उन्नति एवं सुरक्षा , तंत्र मन्त्र दोष निवारण एवं पारिवारिक उन्नति हेतु श्रध्येय स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में महा शिवरात्रि के दिव्य मुहूर्त में " महा शिवरात्रि दिव्य अनुष्ठान " का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रध्दालु घर बैठे सहभागी बन सकता है ! इस आयोजन में कोई श्रध्दालु यज्ञमान के रूप में भाग ले सकता है ! इस अनुष्ठान काल में श्रध्देय स्वामी जी के मागदर्शन में साधना -उपासना करनेवालें श्रध्दालुओं को विशेष आध्यात्मिक लाभ होता है तथा वे एक दैवीय संरक्षण में साधना के क्षेत्र में सफल हो जाते है ! साथ ही पारिवारिक उन्नति केसाथ -2 तंत्र , मंत्र दोष , प्रेत दोष आदि से भी मुक्ति पाने में अग्रसर होते है !
यज्ञ में सहभागी अथवा सहयोगी बनने हेतु यज्ञ दक्षिणा , यज्ञ हवन सामग्री , यज्ञ पूजन सामग्री आदि प्रदान कर सकते है ! यज्ञमान को स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से आशीर्वाद स्वरुप यज्ञ में सिद्ध किया गया यज्ञ में सिद्ध " श्री शिव रक्षा कवच, अभिमंत्रित रुद्राक्ष माला एवं यज्ञ भस्म " भेजी जायेगी !
यज्ञ में सहभागी / सहयोगी बनने के इच्छुक श्रध्दालु आश्रम के वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर Whatsapp sms करें अथवा कॉल करें !
दक्षिणा जमा करने हेतु QR CODE ...
विशेष सुचना : उपरोक्त सभी यज्ञमानों को उनकी श्रेणी अनुसार को स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से यज्ञ में सिद्ध किया गया आशीर्वाद स्वरुप " श्री शिव रक्षा कवच, रुद्राक्ष माला " एवं यज्ञ भस्म " भेजी जायेगी !
इस महायज्ञ में कोई भी श्रध्दालु प्रत्यक्ष अथवा ONLINE भाग लें सकता है ! यज्ञ में सहभागी / सहयोगी बनने के इच्छुक श्रध्दालु आश्रम के वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 / 981 77 77108 पर Whatsapp sms करें अथवा कॉल करें ! कोई प्रश्न अथवा समस्या हो तो लिखकर भेजें !