दैवीय समस्या समाधान  एवं मार्गदर्शन   शिविर 

image

स्वामी रुपेश्वरानंद  आश्रम  ,  बलुआ घाट  , चंदौली , उत्तर प्रदेश 

दिनांक: 26 नवम्बर, 2024 से आरम्भ 

दैवीय समस्याओं से पीड़ित अनेक श्रध्दालु आश्रम के माध्यम से समाधान चाहते है ! तंत्र दोष , प्रेत दोष , वास्तु दोष , ग्रह दोष , पितृ दोष आदि दैवीय समस्याएँ है , जो अज्ञात और सूक्ष्म रूप से मनुष्यों को प्रभावित कर जीवन को अस्त व्यस्त कर देते है ! ऋषि - मुनियों ने इस विषय में विस्तृत ज्ञान अपने धर्म शास्त्रों में उपलब्ध कराया है ! 

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से " दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " के माध्यम से ऋषि - मुनियों द्वारा प्रदस्त्त मन्त्र आदि विज्ञान के माध्यम से जन समाज को उनकी दैवीय समस्याओं का समाधान एवं मार्गदर्शन दिया जाता है ! अनेक श्रध्दालु स्वामी रुपेश्वरानंद चैनल के माध्यम से अनेक वर्षों से नि:शुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभान्वित हुए है ! परन्तु ऑनलाइन  से मार्गदर्शन हेतु दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " का  अब आयोजन किया जा रहा है ! 

दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर में बताई जा रही सभी उपासनाएं अथवा प्रयोग शास्त्रोक्त पध्दति के अनुसार है और यह जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के साथ - 2 जीवन की अनेक भौतिक समस्याओं का समाधान भी देती है ! प्रेत बाधा , तंत्र बाधा आदि दैवीय बाधाओं का स्वतः ही समाधान होने लगता है ! जीवन में एक सकारात्मकता आने लगती है ! मन तनाव और अशांति से मुक्त होने लगता है ! एक दैवीय संरक्षण साधक को स्वतः ही प्राप्त रहता है ! 

शिविर में आवश्यकतानुसार हवन आदि भी कराया जाता है ! कुतूहल वश अथवा बिना श्रध्दा भाव के शिविर में भाग न लें ! 

दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " में  ऑनलाइन   अथवा  प्रत्यक्ष भाग ले सकते है ! 

उपरोक्त शिविर में भाग लेने के लिए कॉल करे ...

Mo.No. 7607 233 230 

विशेष :  प्रत्यक्ष भाग लेने हेतु फ़ोन के माध्यम से पहले अनुमति प्राप्त कर लें ...!!!

 ऑनलाइन  शिविरार्थी को ZOOM app का प्रयोग करना आना चाहिए ! 

पंजीकरण शुल्क : ( ऑनलाइन ) 

ऑनलाइन शिविर का पंजीकरण शुल्क : 5,1०० /- रु .  

पंजीकरण शुल्क : ( प्रत्यक्ष ) 

प्रत्यक्ष शिविर का पंजीकरण शुल्क :  11,1०० /- रु .  

प्रत्यक्ष शिविर एक दिवसीय होगा और पंजीकरण शुल्क में आवास , भोजन आदि व्यवस्था सम्मिलित  है ! 

निम्नलिखित QR कोड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा करे सकते है ...

Mantra Sadhna Shivir 5100

" दैवीय समस्या समाधान शिविर "पंजीकरण - 5100 /-

s8

" दैवीय समस्या समाधान शिविर "पंजीकरण - 11,100 /-

 पंजीकरण हेतु बैंक खाता : AC.NO.)

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम से सम्बंधित सेवा कार्य जैसे नारायण बलि पूजन , त्रिपिंडी श्राद्ध , जन्म कुंडली विश्लेषण , मंत्र साधना शिविर , भोजन भंडारा दान , वस्त्रदान आदि  हेतु निम्नलिखित बैंक खाता अथवा UPI ID, मोबाइल नंबर का प्रयोग करे !

SWAMI RUPESHWARANAND

AXIS BANK

ACCOUNT NO. –  920010073388887

IFSC CODE  –   UTIB0004712

 

SWIFT CODE – AXISINBBXXX

MICR CODE – 232211003

GOOGLE PAY UPI ID :   sw27@axisbank


PAYTM/ PHONEPE/ GOOGLE PAY MO.NO. :  981 77 77 108 

 पंजीकरण शुल्क / दक्षिणा जमा कर रसीद का स्क्रीनशॉट आश्रम वाट्सएप सेवा नंबर : +91 - 7607233230 पर भेजें !  

ऑनलाइन श्रध्दालु के लिए  महत्वपूर्ण सुचना :  

श्रद्धालु को अपनी जन्म तिथि , जन्म स्थान , जन्म समय और समस्या अथवा प्रश्न, जो पूछना है , वह पहले ही लिखकर रखें ! इस ऑनलाइन सेवा के माध्यम से केवल दैवीय समस्याओं का समाधान बताया जाएगा कि, श्रद्धालु को समाधान हेतु क्या करना चाहिए ! प्रश्न पूछते समय एक ही व्यक्ति प्रश्न पूछे तथा शांत जगह पर बैठकर ही बात करें ! कोलाहल सुनाई देने पर संपर्क कट जाएगा ! किसी भी सदस्य को 10 -1 मिनिट से अधिक समय नही दिया जाएगा ! केवल इस सेवा में वे ही भाग लें , जो स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के प्रति श्रध्दा रखते हो ! 

 महत्वपूर्ण सुचना : ( Disclaimer )  

 दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " में ज्योतिष ज्ञान एवं आपसी संवाद के माध्यम दैवीय समस्याओं को समझकर मार्गदर्शन किया जाता है तथा यथा शक्ति शास्त्रोक्त साधन उपाय आदि बताएं जाते है ! किसी भी प्रकार के चमत्कार आदि का दावा नहीं किया जाता है ! शिविर के माध्यम से ऋषि मुनियों के उपलब्ध शास्त्रोक्त ज्ञान को उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है !  स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम किसी भी प्रकार के दैवीय चमत्कारिक लाभ का आश्वासन नही देता है !

अतः केवल वे ही श्रध्दालु इस शिविर में भाग लें , जो स्वामीजी एवं आश्रम के प्रति , ऋषि मुनियों के ज्ञान के प्रति श्रध्दावान है ! अश्रध्दा , तर्क वितर्क की भावना से ग्रसित होकर अथवा कुतूहलवश शिविर में भाग न लें ! - स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम 

पंजीकरण शुल्क जमा करने के उपरान्त निम्नलिखित " पंजीकरण फॉर्म " भरकर भेजें अथवा  7607 233 230 पर रसीद का स्क्रीनशॉट भेजें ...

आश्रम में प्राप्त हुई दक्षिणा अथवा पंजीकरण शुल्क का रिफंड नहीं किया जाता है ! 

दैवीय समस्या समाधान शिविर पंजीकरण फॉर्म