दैवीय समस्या समाधान  एवं मार्गदर्शन   शिविर 

WhatsApp Image 2024-12-16 at 10.11.06 PM (1)

स्थान  :   स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम ,  बलुआ घाट  , जिला -  चंदौली ( वाराणसी क्षेत्र  )  उत्तर प्रदेश 

दिनांक/ समय  :   प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने हेतु अमावस्या को ही आश्रम आएं ! विशेष मार्गदर्शन के इच्छुक अमावस्या के एक दिन पूर्व आ सकते है परन्तु पूर्व अनुमति लेना आवश्यक है ! पूर्व अनुमति लेने के लिए 7607 233 230 नंबर पर कॉल अथवा मेसेज करें ! 

दैवीय समस्याओं से पीड़ित अनेक श्रध्दालु स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के माध्यम से समाधान चाहते है ! तंत्र दोष , प्रेत दोष , वास्तु दोष , ग्रह दोष , पितृ दोष आदि दैवीय समस्याएँ है , जो अज्ञात और सूक्ष्म रूप से मनुष्यों को प्रभावित कर जीवन को अस्त व्यस्त कर देते है ! ऋषि - मुनियों ने इस विषय में विस्तृत ज्ञान अपने धर्म शास्त्रों में उपलब्ध कराया है !

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से " दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " के माध्यम से ऋषि - मुनियों द्वारा प्रदस्त्त मन्त्र आदि विज्ञान के माध्यम से जन समाज को उनकी दैवीय समस्याओं का समाधान एवं मार्गदर्शन दिया जाता है ! अनेक श्रध्दालु स्वामी रुपेश्वरानंद चैनल के माध्यम से अनेक वर्षों से नि:शुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे है ! 

दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर में बताई जा रही सभी उपासनाएं अथवा प्रयोग शास्त्रोक्त पध्दति के अनुसार है और यह जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के साथ - 2 जीवन की अनेक भौतिक एवं दैवीय  समस्याओं का समाधान भी देती है ! प्रेत बाधा , तंत्र बाधा आदि दैवीय बाधाओं का स्वतः ही समाधान होने लगता है ! जीवन में एक सकारात्मकता आने लगती है ! मन तनाव और अशांति से मुक्त होने लगता है ! एक दैवीय संरक्षण साधक को स्वतः ही प्राप्त होता रहता है ! 

इस  शिविर में आवश्यकतानुसार पितृ शान्ति पूजन , तंत्र दोष निवारण हवन आदि भी होता  है ! स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के माध्यम से " आश्रम नियमावली " के अनुसार श्रध्दालुओं का यथाशक्ति मार्गदर्शन एवं समाधान किया जाता है ! 

कुतूहलवश अथवा बिना श्रध्दा भाव के शिविर में भाग न लें !  महत्वपूर्ण सुचना : (Disclaimer) अवश्य पढ़ें ! 

" दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " में प्रत्यक्ष भाग ले सकते है !

प्रत्यक्ष शिविर का पंजीकरण शुल्क :  11,100 /- रु .  

प्रत्यक्ष शिविर एक दिवसीय होगा और पंजीकरण शुल्क में आवास , भोजन आदि व्यवस्था सम्मिलित  है !  

दैवीय समस्या समाधान शिविर प्रत्यक्ष हेतु पंजीकरण करे

ऑनलाइन शिविर का पंजीकरण शुल्क :  5100 /- रु .  

दैवीय समस्या समाधान शिविर ऑनलाइन हेतु पंजीकरण करे

शिविर में भाग कैसे लें ? - शिविर पंजीकरण के लिए दक्षिणा जमा कर 7607 233230 पर रसीद का स्क्रीनशॉट भेजें ! इसके उपरान्त निम्नलिखित " दैवीय समस्या समाधान शिविर पंजीकरण फॉर्म " भरकर भेजें ! दक्षिणा प्राप्ति का कोई confrmation नहीं दिया जाता है ! श्रध्दालुओं को केवल रसीद स्क्रीनशॉट ही दिखाना / भेजना होता है !   

प्रत्यक्ष शिविर में भाग लेनेवाले सदस्य आश्रम आने के पूर्व 7607233230 पर कॉल अवश्य करे तथा अनुमति मिलने पर ही आये  तथा आने का समय और दिनांक का सन्देश  आश्रम नंबर पर अवश्य भेजें !  यदि आश्रम आने में रात्रि हो जाये तो वाराणसी के किसी भी धर्मशाला अथवा होटल में रुके और प्रातः 9  बजे तक आश्रम आयें ! 

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम कैसे पहुंचे ?  स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से यथाशक्ति श्रध्दालु के आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है ! ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सामान्य व्यवस्था रहती है ! विशेष सुविधा के लिए श्रध्दालु वाराणसी के किसी भी होटल , धर्मशाला आदि में रुके और प्रातः 9 बजे तक आश्रम पहुंचे ! वाराणसी स्टेशन से स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, बलुआ आने के लिए ऑटो , टैक्सी , चार अदि  उपलब्ध हो जाते है ! वाराणसी बस स्टैंड से " बलुआ " के लिए बस सुविधा भी रहती है ! स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम का गूगल मैप ( Google Map )  वेबसाइट पर दिया हुआ है ! 

महत्वपूर्ण सुचना : (Disclaimer)

 दैवीय समस्या समाधान एवं मार्गदर्शन शिविर " में ज्योतिष ज्ञान एवं आपसी संवाद के माध्यम दैवीय समस्याओं को समझकर मार्गदर्शन किया जाता है तथा यथा शक्ति शास्त्रोक्त साधन उपाय आदि बताएं जाते है ! किसी भी प्रकार के चमत्कार आदि का दावा नहीं किया जाता है ! शिविर के माध्यम से ऋषि मुनियों के उपलब्ध शास्त्रोक्त ज्ञान को उपलब्ध कराना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है !  स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम किसी भी प्रकार के दैवीय चमत्कारिक लाभ का आश्वासन नही देता है ! अतः केवल वे ही श्रध्दालु इस शिविर में भाग लें , जो स्वामीजी एवं आश्रम के प्रति , ऋषि मुनियों के ज्ञान के प्रति श्रध्दावान है ! अश्रध्दा , तर्क वितर्क की भावना से ग्रसित होकर अथवा कुतूहलवश शिविर में भाग न लें ! वार्ता तुरंत भी हो सकती है अथवा वार्ता होने में कुछ दिन, सप्ताह लग सकते है,  धैर्यवान होने पर ही पंजीकरण करे !

- स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम 

 स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम को प्राप्त  दक्षिणा /  पंजीकरण शुल्क वापसी का कोई नियम नहीं है, अर्थात नॉन - रिफंडएबल है  !

अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज करें, अथवा phone कॉल करें !!!