ONLINE दैवीय समस्या समाधान 

deviya samasya samadhan

अनेक श्रध्दालु जो चैनल के माध्यम से जुड़ें है , वे अपनी दैवीय समस्याओं का समाधान चाहते है ! जो दूरस्थ श्रध्दालु है , वे प्रत्यक्ष आश्रम आने में अक्षम होते है ! ऐसे श्रध्दालुओं के लिए यह ऑनलाइन सेवा आरम्भ की जा रही है ! 

यह समस्या समाधान  ZOOM app के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा ! श्रध्दालु को ZOOM app का प्रयोग करना आना चाहिए ! 

सर्व प्रथम श्रध्दालु पंजीकरण कर लें ! पंजीकरण शुल्क जमा करें ! रसीद का स्कीनशॉट 7607 233 230 पर भेजें ! और पंजीकरण फॉर्म भरकर भेजें ! फॉर्म का लिंक नीचे दिया हुआ है ! 

रसीद का सक्रीनशॉट और फॉर्म प्राप्त होने पर श्रध्दालु को आश्रम की ओर से समय और zoom  लिंक भेज दिया जाएगा ! 

पंजीकरण शुल्क : 

ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क : 5,1०० /- रु .  


 पंजीकरण शुल्क : ( प्रत्यक्ष ) 

प्रत्यक्ष शिविर का पंजीकरण शुल्क :  11,1०० /- रु .   

महत्त्वपूर्ण सुचना    - 

श्रद्धालु को अपनी जन्म तिथि , जन्म स्थान , जन्म समय और समस्या अथवा प्रश्न, जो पूछना है , वह पहले ही लिखकर रखें ! इस ऑनलाइन सेवा के माध्यम से केवल दैवीय समस्याओं का समाधान बताया जाएगा कि, श्रद्धालु को समाधान हेतु क्या करना चाहिए ! प्रश्न पूछते समय एक ही व्यक्ति प्रश्न पूछे तथा शांत जगह पर बैठकर ही बात करें ! कोलाहल सुनाई देने पर संपर्क कट जाएगा ! किसी भी सदस्य को 10 -15 मिनिट से अधिक समय नही दिया जाएगा ! केवल इस सेवा में वे ही भाग लें , जो स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम के प्रति श्रध्दा रखते हो ! 

आश्रम में प्राप्त हुई दक्षिणा अथवा पंजीकरण शुल्क का रिफंड नहीं किया जाता है ! 

पंजीकरण करें ...

मंत्र दीक्षित साधकों के अनुभव