WhatsApp Image 2024-06-15 at 12.37.43

||   हरित  क्रान्ति  अभियान   || 

  • भारत भूमि को हरित भूमि बनाने का संकल्प 

🚩🚩🚩हरित क्रांति अभियान  🚩🚩🚩

मार्गदर्शन एवं नेतृत्व 

श्री पीताम्बरा सिद्धपीठाचार्य

💐श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज 💐

नहाने के लिए छोडिये, भोजन बनाने के लिए भी पानी नही बचेगा, यदि अभी वृक्षारोपण को महत्व नही दिया जाएं।☝️☝️🚩🚩✋✋

वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन सहभागिता इस तरह बढ़ा सकते हैं....

🌱🌴🌳🌍👇👇👇

=============================================

✅ स्कूल के प्रत्येक शिक्षक अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण पर संगोष्ठी का आयोजन करें। उसके साथ विद्यालय परिसर में एवं गांव कम से कम 100 पौधे लगाए।


✅ सभी अभिभावक अपने बच्चों के जन्म दिवस के अवसर पर जितने वर्ष का बच्चा हो उसके 2 गुना अनुपात में वृक्ष लगाए अपने आसपास के क्षेत्र में ।


✅ सभी स्कूलों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और साथ में ही संबंधित स्कूलों में अध्ययन तक उस वृक्ष की देख रेख करें ।


✅ सभी वर्तमान और पूर्व विधायक एवं सांसद अपने क्षेत्र में जन्म दिवस के अवसर पर कम से कम 1000 वृक्षारोपण करें। उसके साथ प्रतिवर्ष एक गांव को गोद ले एवं उसमें वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएं ।


✅ स्कूल एवम सरकारी कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक पर्व एवं महापुरुषों की जयंती पर वृक्षारोपण कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए ।


✅ पर्यटन पर जाने वाले सभी लोगों को अपने साथ में वातावरण अनुकूल छायादार पेड़ / वृक्ष के बीज अपने साथ रखने चाहिए। आवश्यकतानुसार कहीं भी लगा दिया जाए । ( विशेषकर निम्बोली, आम , जामुन की गुठली आदि साथ रखें।)


✅ देश का प्रत्येक नागरिक " #selfi_with_my_tree 🌴"  के नाम से एक अभियान चलाएं एवं 

एक सेल्फी वृक्षारोपण के समय ,

एक सेल्फी एक महीने बाद ,

एक सेल्फी 6 महीने बाद एवं 

एक सेल्फी एक वर्ष बाद उस पौधे के साथ सेल्फी भेजें ।


✅ सरकार चाहे तो फिल्म इंडस्ट्री और बड़े उद्योगो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए कुछ प्रतिशत अलग से टैक्स लगा सकते हैं । 


✅ जनता भी अभिनेताओं और उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें, जो वृक्षारोपण को बढावा देने में कोई योगदान नही करते है।


✅ देश के प्रमुख धार्मिक स्थल एवं मंदिर अपने आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएं साथ ही कुछ गांव को गोद ले।


✅ देश के सभी गौशलों एवं मंदिरों में पेड़ पौधों की नर्सरी होनी चाहिए । 


✅ देश के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रोफेसर अपने आसपास के क्षेत्र को गोद ले कर उस मे वृक्षारोपण कार्य चलाए।


✅ विवाह जैसे  शुभ अवसर पर नव दंपती समेत दोनों परिवार के सभी सदस्य वृक्षारोपण का संकल्प करें।


✅ किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्यों की शुरुवात वृक्षारोपण कार्यक्रम से अवश्य करें।


✅ एक युवा वृक्ष संरक्षण समिती का गठन करें, जो वृक्ष संरक्षण योजना विकसित करें (जाली या प्लास्टिक ट्यूबिंग का उपयोग करके पौधों की रक्षा के लिए) - रोपण के बाद ।


☂️☂️ एक पेड़ लगाओ और अपने आस-पास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाओ।☔☔


🌹🌹 वृक्ष है तो पानी है और पानी है तो जीवन है।🌻🌻

☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️

हरित क्रांति अभियान

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम

☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️☂️

WhatsApp Image 2024-06-15 at 12.34.43
pay

स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम द्वारा किये जा रहे दैवीय एवं  राष्ट्रहित सेवा कार्यो के सहभागी बने ...नित्य दान करें ....

दान दक्षिणा स्वरुप :  

300 /-  रु. प्रतिमाह 

3650 रु. /- वार्षिक 

  

Selfi_with_my_tree 🌴 अभियान के अंतर्गत जो श्रद्धालु / सेवक / आम जनता 100 वृक्षारोपण की सेल्फी लेकर स्वामी रूपेश्वरानंद आश्रम को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टैग करेंगे ! उन्हें आश्रम की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं एक विशेष सुरक्षा मंत्र दिया जाएगा , साथ ही स्वामी जी से भेंट वार्ता का अवसर प्रदान किया जाएगा ।

हरित क्रांति अभियान में सहयोगी बनने के इच्छुक सदस्य यह फॉर्म भरकर भेजें ....

अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर : 7607 233 230