🪷 || गुरुपूर्णिमा महोत्सव || 🪷
श्री पंच परम गुरु पूजन कार्यक्रम
स्थान : स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, चंदौली, वाराणसी
दिनांक : 10 जुलाई , 2025 गुरूवार
निवेदक : स्वामी रुपेश्वरानन्द आश्रम
एवं श्री पीताम्बरा सिद्धपीठ साधक/साधिका परिवार, समस्त भारत
हमें आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि, आगामी गुरु पूर्णिमा (१० जुलाई ) के पावन अवसर पर स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम, चंदौली, वारणसी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर हम भारतीय संस्कृति के उन महान गुरु एवं ऋषि मुनियों की पूजा करेंगे, जिन्होंने अपनी ज्ञान-ज्योति से संपूर्ण मानव समाज को प्रकाशित किया तथा सनातन धर्म के यथार्थ स्वरुप को समाज के समक्ष रख आध्यात्मिक एवं धर्म ज्ञान से जन समाज को श्रेष्ठ लक्ष्य की ओर अग्रसर किया।
कार्यक्रम :
🔴 अखण्ड गुरु तत्त्व यज्ञ
( प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक )
🔴 मुख्य पंच गुरु पूजन
( प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक )
🔴 प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन मंत्र दीक्षा कार्यक्रम
( प्रातः 8 बजे से सायंकाल 5 बजे तक )
🔴 गुरु महिमा एवं उपदेश प्रवचन
( प्रातः 1 बजे से सायंकाल 5 बजे तक )
🔴 भोजन प्रसाद
( प्रातः 12 बजे से सायंकाल 5 बजे तक )
श्रद्धेय श्री स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज

उपस्थित विद्वान संत गण
डॉ. स्वामी जगदीश्वरानन्द जी महाराज,
( PH. D, धर्म दर्शन, गोविन्द मठ, वाराणसी )
स्वामी ओमानंद सरस्वती जी,
( योगाचार्य, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश )
मुख्य विशेष अतिथि एवं उपदेशक
माननीय प्रो. श्री दुर्ग सिंह जी चौहान
( पूर्व कुलपति - उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी, GLA यूनिवर्सिटी, LOVELY यूनिवर्सिटी )
डॉ. यशवंत सिंह जी
( पूर्व प्रवक्ता, हिंदी विभाग, सकलडीहा इंटर कॉलेज )
श्री अनिल यादव
( पूर्व प्राचार्य, LBS College DDU, पूर्व प्रवक्ता हिंदी विभाग, सकलडीहा )
श्री आमोद जी चतुर्वेदी
( विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग रामगढ़ PG College, बिहार )
उपस्थित विशिष्ट अतिथि
माननीय श्री वीरेंदर सिंह जी, भारतीय संसद सदस्य, चंदौली लोकसभा
माननीय श्री प्रभनारायण जी यादव, विधान सभा सदस्य, सकलडीहा विधानसभा
माननीय श्री सुशील सिंह जी, विधानसभा सदस्य, सैदराजा विधानसभा
माननीय श्री मनोज सिंह जी, पूर्व विधानसभा सदस्य, सैदराजा विधानसभा
माननीय श्री सूर्यमुनि जी तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, भाजपा, सकलडीहा
माननीय श्री अजय सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख , धानापुर, चंदौली
माननीय श्री देवेन्द्र सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख , धानापुर, चंदौली
माननीय श्री उपेन्द्र सिंह जी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख, चहनियां, चंदौली
गुरु पूर्णिमा महोत्सव की विशेषताएँ :
1- गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर समस्त देश विदेश के शिष्य एबं शिष्याओं के समक्ष आगामी १० वर्ष हेतु जनहित एवं राष्ट्रहित की एक व्यपस्क योजना को साकार रूप देने के लिए एक घोषणापत्र जारी किया जाएगा ! तथा सभी इस घोषणापत्र के अनुसार संकल्प बध्द होकर भावी योजना को साकार रूप देने के लिए संकल्पित होंगे !
2 - गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर समस्त देश विदेश के शिष्य एवं शिष्याओं ऑनलाइन एवं प्रत्यक्ष दीक्षा दी जायेगी ! जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण किया है, उनको भी दीक्षा दी जायेगी !
गुरु दक्षिणा भेजने हेतु खाता संख्या :
दान - दक्षिणा जमा करने हेतु QR कोड :

गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सुचना एवं जानकारी :
आश्रम में बहार से बनी मिठाई आदि लेकर नहीं आए!
फल, फुल, फुल माला, नारियल, बिल्वपत्र, बिल्वफल, आदि ला सकते है !
आश्रम में अखण्ड अग्नि स्थापित है तथा भगवती पीताम्बरा का स्थान है, कोई भी अशुद्ध अवस्था तथा मांसाहार, मदिरा आदि का सेवन करने वाला आश्रम में प्रवेश नहीं करे !
मासिक अवस्था में महिलाए आश्रम में प्रवेश नहीं करे !