|| श्री बजरंग बाण पाठ अभियान ||

|| श्री बजरंग बाण दिव्यास्त्र प्रयोग - परम पूज्य श्री रुपेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन में ||
जो श्रध्दालु , हनुमान जी के भक्त गण श्री हनुमान जी कृपा से अपनी दैवीय समस्याओं का समाधान चाहते है , घर का शुध्दिकरण चाहते है , जो प्रेत आदि बाधाओं से स्वयं को ग्रसित समझते है , वे नित्य श्री बाण का कम से कम 11 पाठ करें !
" श्री बजरंग बाण दिव्यास्त्र प्रयोग " के रूप में प्रत्येक रविवार को प्रातः 5 बजे 108 पाठ करने का एक सामूहिक अभियान स्वामी रुपेश्वरानंद जी महाराज के नेतृत्त्व में आरम्भ किया गया है , जिसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र कल्याण , सनातन संस्कृति का उत्थान एवं जन कल्याण है !
इस अभियान में भाग लेते हुए श्री बजरंग बाण का पाठ करने से अनेक श्रध्दालुओं को दैवीय लाभ हुए है तथा उनकी दैवीय समस्याओं का समाधान हुआ है ! साथ ही आध्यात्मिक उन्नति के अनुभव भी हुए है ! इस सामूहिक अभियान के माध्यम से भारतवर्ष के दैवीय वातावरण में शुध्दिकरण करना मुख्य लक्ष्य है
विशेष साधक श्री राम रक्षा स्तोत्र सिद्ध कर लें ! इससे उन्हें पूर्ण दैवीय सुरक्षा प्राप्त होगी !
बजरंग बाण 108 पाठ के पूर्व षट्कर्म और संकल्प अवश्य करें ...रक्षा कवच अवश्य पढ़ लें !
अधिक जानकारी के लिए वाट्सएप नंबर +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज करें, अथवा phone कॉल करें !!!