|| राष्ट्र यज्ञ साधक ||
आध्यात्मिक एवं दैवीय स्तर पर भारत देश एवं सनातन संस्कृति के उत्थान हेतु श्रद्धेय स्वामी रुपेश्वरानंद जी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में " राष्ट्र रक्षा महायज्ञ" का निरंतर आयोजन किया जाता है ! यह एक ऋषि परंपरा का निर्वहन करने का अभियान है ! यज्ञ के माध्यम से " सर्वे भवन्तु सुखिनः " के भाव को जन समाज में स्थापित करने का प्रयत्न कर रहे है !
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम अर्थात श्री पीताम्बरा सिध्दपीठ में निरंतर अखंड यज्ञ अग्नि प्रज्वलित रहती है ! इसी पवित्र अखंड यज्ञ अग्नि में राष्ट्र रक्षण हेतु संकल्प कर अभी तक अनेक महायज्ञों का आयोजन किया जा चुका है ! यह यज्ञ आयोजन 9 दिवसीय , 21 दिवसीय , 3 माह अथवा एक वर्षीय होते है , जिसमें " निरंतर 24 घंटे अखंड अग्नि में साधक गणों द्वारा निरंतर अबाधित रूप से आहुति दी जाती है !
श्री महाकाल यज्ञ , श्री वाराही महायज्ञ , श्री प्रत्यंगिरा महायज्ञ , श्री बगलामुखी महायज्ञ , श्री हनुमत महायज्ञ आदि अनेक यज्ञ प्रयोग अभी तक किये गए है ! साथ ही शतचंडी , सहस्त्र चंडी जैसे प्रयोग भी किये जा चुके है !
आगामी समय में उपरोक्त महायज्ञ के अतिरिक्त श्री विद्या त्रिपुरसुन्दरी महा यज्ञ , श्री दक्षिण काली महाविद्या महा यज्ञ , श्री विष्णु महायज्ञ आदि बृहद यज्ञों का आयोजन किया जाएगा , जिसमें ऐसे साधकों की आवश्यकता होगी , जो राष्ट्र रक्षण हेतु जप , तप , यज्ञ करने के इच्छुक हो ! उपरोक्त नियमों का पालन करने वाले साधक गण इस महा यज्ञ में सहभागी बन सकते है ! एक सप्ताह , १० दिन , 15 दिन , एक माह , ४० दिन अथवा 3 माह का समय देकर साधक गण इस यज्ञ में भाग ले सकते है ! साधक को 2 से 3 घंटे एक आसन पर बैठने का अभ्यास होना चाहिए !
साधक गण स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम से मंत्र दीक्षित हो , ऐसा कोई नियम नहीं है ! किसी गुरु , परंपरा अथवा सम्प्रदाय से जुड़े साधक गण भाग ले सकते है ! यह सनातन धर्म एवं संस्कृति के उत्थान का अभियान है !
आगामी समय में 9 दिवसीय , 21 दिवसीय , 3 माह अथवा एक वर्षीय " निरंतर 24 घंटे अखंड महा यज्ञ कार्यक्रम" के आयोजन किये जायेंगे ! इन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक सध्दक गण निम्नलिखित फॉर्म भरकर भेजें !
ई मेल - swamirupeshwar@gmail.com