श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन में
विशेष मंत्र एवं हवन से सिद्ध एवं अभिमंत्रित
गृह परिवार की रक्षा हेतु दैवीय यंत्र एवं दिव्य कवच
विशेष : प्रत्येक यंत्र के साथ उस यंत्र की पूजा करने का विधान और उस यंत्र का मंत्र जप करने हेतु एक रुद्राक्ष माला साथ में भेजी जायेगी ! यह सिद्ध यंत्र स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम द्वारा अभिमंत्रित एवं पूर्ण रूप से शास्त्रोक्त है ! साथ में जो यंत्र पूजन विधान और मंत्र दिया जाएगा , वह स्वामी रुपेश्वरानंद जी द्वारा संशोधित एवं अनुभव सिद्ध है !
यंत्र अथवा कवच बुक करने के लिए :
उसकी दक्षिणा जमा करे,
यंत्र / कवच बुकिंग फॉर्म भरे
दक्षिणा स्क्रीनशॉट WhatsApp नंबर +91-7607 233 230 पर भेजे !
अधिक जानकारी के लिए +91 - 7607 233 230 पर WhatsApp मेसेज भेजे अथवा फ़ोन कॉल करे !
1- श्री कुबेर यंत्र
( व्यापार एवं आर्थिक उन्नति हेतु )
श्री कुबेर देवता धन, धान्य एवं समृध्दी के देवता के रूप में शास्त्रों में उल्लेखित है ! इनकी उपासना से जीवन में चमत्कारिक रूप से आर्थिक उन्नति होती है ! व्यापार में उन्नति , दरिद्रता का नाश एवं ऋण मुक्ति हेतु श्री कुबेर साधना की जाती है !
स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से " शुद्ध एवं अभिमंत्रित श्री कुबेर यंत्र एवं शास्त्रोक्त श्री कुबेर यंत्र पूजन विधान " उपलब्ध कराया जा रहा है ! यह विधान श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी के द्वारा संशोधित एवं शास्त्रोक्त है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री कुबेर यंत्र एवं शास्त्रोक्त विधि " प्राप्त कर सकता है !
2- श्रीयंत्र ( श्री त्रिपुरसुन्दरी यंत्र )
( संपूर्ण ऐश्वर्य एवं समृध्दी प्राप्ति हेतु )
श्री यंत्र भगवती त्रिपुरसुन्दरी का पूजन यंत्र है, जो समस्त ऐश्वर्य एवं समृध्दी की महाविद्या मानी जाती है ! समस्त देवता गण इनकी उपासना करते है ! श्रध्देय स्वामी रुपेश्वरानंद जी ने एक शास्त्रोक्त विधि के माध्यम से इनकी उपासना सुलभ की है , जिससे सामान्य उपासक भी भगवती त्रिपुरसुन्दरी का कृपा प्राप्त कर सकता है ! इस हेतु एक " शुद्ध श्रीयंत्र" एवं शास्त्रोक्त सरल साधना विधि " का होना आवश्यक है , जो स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री यंत्र एवं शास्त्रोक्त विधि " प्राप्त कर सकता है !
3- श्री बगलामुखी यंत्र
( दुष्ट दमन एवं शत्रु संकट निवारण हेतु )
दुर्घटनाओं, नकारात्मक दुष्ट शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जाओं से सुरक्षा विरोधियों पर विजय प्राप्ति , विशेषकर कानूनी मामलों और प्रतियोगिताओं में सफलता हेतु भगवती श्री बगलामुखी ( पीताम्बरा ) की उपासना की जाती है ! स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम पर माँ भगवती बगलामुखी की सिद्ध मूर्ति की स्थापना की गई है,जहाँ निरंतर श्री बगलामुखी हवन आदि कराया जाता है ! इसी सिद्ध पीठ पर जप एवं हवन के माध्यम से शुध्द एवं शास्त्रोक्त पध्दति से " श्री बगलामुखी यंत्र " अभिमंत्रित किये जाते है !
मां बगलामुखी यंत्र सभी प्रकार की उन्नति और मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री बगलामुखी यंत्र एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
4- नवार्ण यंत्र
(नवग्रहों की पीड़ा शांति हेतु )
नवार्ण यंत्र सबसे शक्तिशाली यंत्रों में से एक है। इसका उपयोग सूर्योदय से पहले पूजा में किया जाता है और यह नवग्रहों की पीड़ा को शांत करता है। यह शक्ति, साहस और आत्मविश्वास भी प्रदान करता है। श्री नवर्ण यंत्र के कई अलग-अलग उपयोग हैं।
व्यक्ति को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है, भय दूर होता है, साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है !
कुंडली के ग्रह दोषों को शांत करने के लिए तथा संतान सुख प्राप्त होता है|
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री नवार्ण यंत्र एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
5- श्री गणेश यंत्र
(आर्थिक उन्नति हेतु )
नए घर या ऑफिस में श्री गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए श्री गणेश यंत्र की स्थापना करना शुभ माना जाता है।यह यंत्र समस्त सांसारिक इच्छाओं को पूरा करने का स्त्रोत है। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए भगवान गणेश की पूजा की जाती है। यदि आप भगवान गणेश की पूजा यंत्र के रूप में करते हैं तो शुभ फल में वढोत्तरी हो जाती है।
बुद्धि, शास्त्रार्थ और प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए आप इस यंत्र की साधना कर सकते हैं इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे।
यदि आपको असाध्य रोगों से छुटकारा पाना है, संकट से दूर रहना है और नवग्रह दोषों से मुक्ति पानी है तो इस यंत्र की साधना करनी चाहिए।
इस यंत्र की प्रतिष्ठा से शत्रुओं का दमन होता है और कष्टों का निवारण होता है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री गणेश यंत्र एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
6- मंत्र सिद्ध श्री वाराही रक्षा कवच
( संतान, घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
श्री वाराही रक्षा कवच से शत्रु से रक्षा होती हैं। आकस्मिक दुर्घटनाओं और विपत्तियों से सुरक्षा मिलती है। म्लेच्छ तंत्र, मंत्र, दुष्ट तत्वों के संकट से रक्षा होती है, विधर्मी द्वारा बाधा से रक्षा के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है।
महिलाओ, बच्चो के लिए उत्तम लाभदायक दायक है !
भगवती श्री वाराही की कृपा से व्यक्ति की भूमि से सम्बंधित समस्याओ में चमत्कारी रूप से लाभ प्राप्त होता है, धन तंगी दूर होती है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री वाराही रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि" प्राप्त कर सकता है !
कम से कम 4 कवच लेना अनिवार्य है !
परिवार में सभी पहन सकते है !
7- मंत्र सिद्ध श्री राम रक्षा कवच
( संतान, घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
श्री राम रक्षा कवच से शत्रु पराजित होते हैं। आकस्मिक दुर्घटनाओं और विपत्तियों से सुरक्षा मिलती है। राम रक्षा स्त्रोत संकट से उबारने में अत्यंत लाभकारी माना गया है।
यह स्त्रोत साधक को किसी भी विपदा, परेशानी और संकट से बचा सकता है। रोगों और तनावों से मुक्ति पाने के लिए भी राम रक्षा कवच धारण करना शुभ माना गया है।
मान्यता है कि राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से धन की तंगी दूर होती है।
वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करता है, तथा इसे धारण करने वाले व्यक्ति को नकारात्मक तत्त्व देख नहीं पाते।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री राम रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
8- मंत्र सिद्ध अमोघ शिव रक्षा कवच
( सुरक्षा हेतु )
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शिव कवच कवच के पाठ से सभी प्रकार के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओ से मुक्ति मिलती है।
अमोघ शिव कवच बुरी आत्माओं के दुर्भाग्य और बीमारियों के लिए एक कवच या ढाल है। यह कवच हमें भगवान शिव की सुरक्षा का आभामंडल प्रदान करता है।
किसी की कोई भी समस्या हो, चाहे कुंडली दोष की, या आत्माओं या तंत्र या काले जादू की, अमोघ शिव कवच धारक की रक्षा करता है।
भूत-प्रेत के प्रभाव वाले और पुरानी बीमारी वाले व्यक्तियों के लिए यह कवच अत्यंत लाभकारी है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री अमोघ शिव कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
9- मंत्र सिद्ध श्री दुर्गा रक्षा कवच
( सुरक्षा हेतु )
श्री दुर्गा रक्षा कवच से सभी कार्यो में सफलता मिलती है, परिवार में किसी की अकाल मृत्यु नहीं होती । दुर्गा कवच सभी चेचकों का नाश करता है।
अस्थाई एवं स्थाई प्रभाव वाले कृत्रिम विष के सभी प्रभाव नष्ट करता है
इस संसार में जितने भी काले जादू किये जाते हैं और बुरी आत्माएं जो पृथ्वी और आकाश में विचरण करती हैं, जो जल में रची जाती हैं, जो बनाई जा सकती हैं और जो कुलजा, माला, शाकिनी आदि है। आकाश में भ्रमण करने वाले या घर में निवास करने वाले भूत, यक्ष, गन्दरवाह, राक्षस, ब्रह्मराक्षस, वेताल कुष्मांडा और भैरवी ऐसे मनुष्य जो इसे धारण करता है उसके दर्शन से नष्ट हो जाती है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री दुर्गा रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
10- मंत्र सिद्ध श्री चण्डी रक्षा कवच
(पुरुष हेतु )
( सुरक्षा हेतु )
चंडी कवचम साधक के लिए दिव्य सुरक्षा कवच है।
चंडी को आदि पराशक्ति का सबसे उग्र रूप माना जाता है। चंडी एक हिंदू देवी हैं और महाकाली, लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप हैं। चंडी देवी महात्म्य में सर्वोच्च देवी हैं।
इसमें नकारात्मक, प्रतिकारक स्पंदनों को अधिक सकारात्मक और आकर्षक स्पंदनों में बदलने की क्षमता होती है।
चंडी कवच का उपयोग सर्व प्रकार से विजय की देवी चंडी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करता है, वित्तीय नुकसान या दुर्भाग्य से भी बचाता है, व्यवसाय और कैरियर में विकास करने में सहायक है, धन संचय करने में सहायता करता है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री चंडी रक्षा कवच ( पुरुष हेतु ) एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
11- मंत्र सिद्ध श्री चण्डी रक्षा कवच
(स्त्री हेतु )
( सुरक्षा हेतु )
चंडी कवचम साधक के लिए दिव्य सुरक्षा कवच है।
चंडी को आदि पराशक्ति का सबसे उग्र रूप माना जाता है। चंडी एक हिंदू देवी हैं और महाकाली, लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप हैं। चंडी देवी महात्म्य में सर्वोच्च देवी हैं।
इसमें नकारात्मक, प्रतिकारक स्पंदनों को अधिक सकारात्मक और आकर्षक स्पंदनों में बदलने की क्षमता होती है।
चंडी कवच का उपयोग सर्व प्रकार से विजय की देवी चंडी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करता है, वित्तीय नुकसान या दुर्भाग्य से भी बचाता है, व्यवसाय और कैरियर में विकास करने में सहायक है, धन संचय करने में सहायता करता है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री चंडी रक्षा कवच ( स्त्री हेतु ) एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
12- मंत्र सिद्ध श्री बजरंग कवच (बजरंग बाण से अभिमंत्रित )
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
सर्वप्रथम नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।
पितृगण जो दुर्गति को प्राप्त हैं, तथा जो भीतर ही भीतर कष्ट पहुंचाते हैं, वे उखड़कर बाहर आ जाते हैं, जिससे उनके निमित्त त्रिपिंडी, नारायण बलि आदि श्राद्ध कर्म करवाकर उनकी सद्गति करवा सकते हैं।
प्रेत बाधा, ऊपरी बाधा या दुष्ट तंत्र क्रियाओं का निवारण होना आरंभ हो जाता है।
जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाते हैं।
श्री हनुमान जी का पूर्ण संरक्षण प्राप्त होता है, एवम् हनुमान जी एक रक्षक की भांति भक्त की रक्षा स्वयं करते हैं।
कुंडली के दोष समाप्त होना शुरू हो जाते हैं, जैसे शनि, राहु, केतु आदि के दोष समाप्त हो जाते हैं।
शरीर के समस्त रोग, क्लेश, दोष आदि समाप्त होने लगते हैं, जिससे सुंदर, निरोग काया प्राप्त होती है।
बजरंग बाण के जापक को भूत प्रेत आदि दूर से देखते ही कांपने लगते हैं।
समस्त शत्रु दूर होने लगते है या शत्रुता का त्याग करने लग जाते हैं।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री बजरंग रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
13- मंत्र सिद्ध श्री हनुमान रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।
प्रेत बाधा, ऊपरी बाधा या दुष्ट तंत्र क्रियाओं का निवारण होना आरंभ हो जाता है।
जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाते हैं।
श्री हनुमान जी का पूर्ण संरक्षण प्राप्त होता है, एवम् हनुमान जी एक रक्षक की भांति भक्त की रक्षा स्वयं करते हैं।
कुंडली के दोष समाप्त होना शुरू हो जाते हैं, जैसे शनि, राहु, केतु आदि के दोष समाप्त हो जाते हैं।
शरीर के समस्त रोग, क्लेश, दोष आदि समाप्त होने लगते हैं, जिससे सुंदर, निरोग काया प्राप्त होती है।
समस्त शत्रु दूर होने लगते है या शत्रुता का त्याग करने लग जाते हैं।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री हनुमान रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
14- मंत्र सिद्ध श्री पंचमुखी हनुमान रक्षा कवच
( सुरक्षा हेतु )
नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं।
प्रेत बाधा, ऊपरी बाधा या दुष्ट तंत्र क्रियाओं का निवारण होना आरंभ हो जाता है।
जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाते हैं।
श्री हनुमान जी का पूर्ण संरक्षण प्राप्त होता है, एवम् हनुमान जी एक रक्षक की भांति भक्त की रक्षा स्वयं करते हैं।
कुंडली के दोष समाप्त होना शुरू हो जाते हैं, जैसे शनि, राहु, केतु आदि के दोष समाप्त हो जाते हैं।
शरीर के समस्त रोग, क्लेश, दोष आदि समाप्त होने लगते हैं, जिससे सुंदर, निरोग काया प्राप्त होती है।
समस्त शत्रु दूर होने लगते है या शत्रुता का त्याग करने लग जाते हैं।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री पंचमुखी हनुमान रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
15- मंत्र सिद्ध नरसिंह रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
नृसिंह रक्षा कवच नवग्रह दोष, कालसर्प दोष, पितृ दोष, दरिद्र दोष, मांगलिक दोष आदि सभी दोषों को दूर करता है।
भूत-प्रेत आदि बाधाओं से मुक्ति मिलती है, नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
नरसिम्हा कवच से विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता अवश्य मिलती है।
घर, दुकान या ऑफिस में भय रहने से सभी प्रकार के उपद्रव शांत हो जाते हैं।
कवचधारी व्यक्ति पर शत्रु द्वारा किये गये मारण, मोहन, उच्चाटन आदि तंत्र
दोष बिल्कुल भी काम नहीं करते।
अगर ईडी, सीबीआई, सीआईडी जैसे बुरे मामले दर्ज हैं तो नरसिम्हा कवच सज्जनों की सुरक्षा करता है !
इसको धारण करने से चुनाव में विजय और सामाजिक सम्मान की प्राप्ति होती है।
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री नरसिंह रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
16- मंत्र सिद्ध श्री शरभेश्वर रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
शर्भेश्वर भगवान शिव जी का उग्र अवतार है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री शर्भेश्वर रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
17- मंत्र सिद्ध श्री काल भैरव रक्षा कवच
( सुरक्षा हेतु )
कालभैरव भगवान शिव के रौद्र अवतार हैं। काल भैरव रक्षा कवच से भूत-प्रेत आदि बाधाओं से मुक्ति मिलती है, नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है।
काम पर विजय पाने के लिए संसार में इससे बड़ा कोई कवच नहीं है। मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता अवश्य मिलती है।सरकारी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता, सभी प्रकार के विघ्न शांत हो जाते हैं।
शत्रु जनित मारण, मोहन, उच्चाटन आदि तंत्र दोष नष्ट होते हैं और उनसे रक्षा होती है।अगर ईडी, सीबीआई, सीआईडी जैसे बुरे केस हों तो काल भैरव रक्षा कवच सहायता करता है। भविष्य में होने वाली बुरी दुर्घटनाओं से बचाता है!
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री काल भैरव रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
18- मंत्र सिद्ध श्री महाकाल रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
श्री महाकाल मंत्र सिद्ध कवच व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता का समूल संहार करता है!
महाकाल कवच से व्यक्ति अपने अंदर शिवभाव को जगाता है जिससे आपको शिव के साथ अपनापन अनुभव होता है।
धारक की आध्यात्मिक सुरक्षा होती है! आनंद और शांति की अनुभूति करवाता है!
महाकाल की अपार शक्ति का अनुभव करवाता है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री महाकाल रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
19- मंत्र सिद्ध महाकाली रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
किसी व्यक्ति के शरीर में बाधा हो उसे यह महाकाली रक्षा कवच सभी प्रकार के से रक्षा प्रदान करता है ! यदि कोई व्यक्ति किसी गंभीर रोग से पीड़ित है तो यह महाकाली कवच धारण करना चाहिए !
कवच धारण करने वाले व्यक्ति की अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्ति और रक्षा होती है तथा नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है।
काला जादू से बचाव करता है तथा महिलाओ को मासिक अवस्था में नकारात्मक तत्त्व, प्रेत, पिशाच, चुडेल, जीन, विधर्मी क्रियाओ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह कवच श्रेष्ठ है!
इस कवच से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति भगवती महाकाली कृपा कर करवाती है !
कोई भी श्रध्दालु पंजीकरण कर " श्री महाकाली रक्षा कवच एवं शास्त्रोक्त पूजन विधि " प्राप्त कर सकता है !
20- मंत्र सिद्ध गायत्री रक्षा कवच
( घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
जीवन में वित्तीय अवसरों और प्रचुरता को आकर्षित करता है। यह ब्रह्मांड के स्पंदनों को व्यक्ति की इच्छाओं के साथ संरेखित करता है, जिससे सुरक्षा, धन और सफलता प्राप्त होती है।
21- मंत्र सिद्ध श्री नारायण रक्षा कवच
( संतान, घर एवं परिवार सुरक्षा हेतु )
परम सात्विक व्यक्ति ही यह कवच लेवे जो सभी वैष्णव नियमो का पालन कर सके! जिनका आचरण सात्विक, भोजन सात्विक हो, तथा नारायण इष्टदेव हो!
श्री हरि तथा उनके अवतारों द्वारा व्यक्ति की रक्षा होती है !
अधिक जानकारी हेतु Mo.No. 7607 233 230 पर कॉल करें.
बैंक खाता : ( AC.NO.)
SWAMI RUPESHWARANAND
AXIS BANK
ACCOUNT NO. – 920010073388887
IFSC CODE – UTIB0004712
SWIFT CODE – AXISINBBXXX
MICR CODE – 232211003
UPI ID : 9817777108@ybl
PAYTM/ PHONEPE/ GOOGLE PAY MO.NO. : 981 77 77 108
( बैंक खाता " SWAMI RUPESHWARANAND " नाम से दिखाई देगा )
बुकिंग फॉर्म :