मंत्र साधना एवं दीक्षा शिविर
आगामी मंत्र साधना एवं दीक्षा शिविर
दिनांक: 23 अक्टुबर से 23 नवम्बर, 2024
विशेष : श्री महालक्ष्मी, श्री कुबेर मंत्र दीक्षा ( २०२४ )
आध्यात्मिक उन्नति एवं सांसारिक कामनाओं की पूर्ति हेतु ईश्वरीय साधना - उपासना एक दैवीय मार्ग है ! इस विषय का प्रात्यक्षिक रूप से ज्ञान प्रदान कराने हेतु स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम की ओर से " मंत्र साधना शिविर " का आयोजन किया जा रहा है ! इस शिविर में साधक को साधना के आरंभिक षट्कर्म आदि का ज्ञान प्रदान किया जाता है ! साथ ही साधना - उपासना में उन्नति हेतु आवश्यक मार्गदर्शन किया जाता है ! साधकों को आत्म रक्षा हेतु सुरक्षा मन्त्र , शाबर रक्षा मन्त्र आदि भी दिए जाते है ! उपासको एवं साधकों की कल्याणकारी साधना का मार्ग प्रशस्त करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है !
साधक की श्रध्दा के साथ - 2 संयम, तत्परता एवं शुभ भावना का भी महत्त्व है ! अतः साधना की सफलता अथवा असफलता का दायित्व भी साधक का ही है ! आश्रम एवं स्वामी जी के माध्यम से शास्त्रोक्त ज्ञान को जन समाज तक पहुँचाने का प्रयत्न किया जाता है !
लाभ , सिध्दी आदि का आश्वासन अथवा गारंटी आदि नहीं दी जाती है !
अतः जिनकी श्रध्दा आश्रम एवं स्वामी जी के प्रति हो , वे ही मंत्र साधना शिविर में भाग लें !
मंत्र साधना शिविर में मंत्र दीक्षा के साथ - 2 जप , अनुष्ठान की विधि , सुरक्षा मंत्र , न्यास , हवन आदि का ज्ञान दिया जाता है !
मंत्र साधना शिविर में सिखाई जा रही सभी साधनाएं शास्त्रोक्त पध्दति के अनुसार है और यह जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के साथ - 2 जीवन की अनेक भौतिक समस्याओं का समाधान भी देती है ! प्रेत बाधा , तंत्र बाधा आदि दैवीय बाधाओं का स्वतः ही समाधान होने लगता है ! जीवन में एक सकारात्मकता आने लगती है ! मन तनाव और अशांति से मुक्त होने लगता है ! एक दैवीय संरक्षण साधक को स्वतः ही प्राप्त रहता है !
उपरोक्त शिविर प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन है ! इस मंत्र साधना शिविर में भाग लेने के लिए फोन कॉल करे अथवा वाट्सएप सन्देश भेजें ...
Calling Mo.No. : 7607 233 230
यह शिविर ZOOM app के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा ! शिविरार्थी को ZOOM app का प्रयोग करना आना चाहिए !
सुचना : मंत्र साधना शिविर में मांसाहार आदि का दूषित आहार का अन्न करनेवाले सदस्य भाग न लें ! मंत्र अथवा मंत्र साधना विधान आश्रम की ओर से शुध्द एवं शास्त्रोक्त पध्दति के अनुसार ही दिया जाता है !
पंजीकरण शुल्क : ( ऑनलाइन )
ऑनलाइन शिविर का पंजीकरण शुल्क : 5100 /- रु.
पंजीकरण शुल्क : ( प्रत्यक्ष )
प्रत्यक्ष शिविर का पंजीकरण शुल्क : 11,0०० /- रु . ( व्यक्ति )
प्रत्यक्ष शिविर का पंजीकरण शुल्क : 15,0०० /- रु . ( परिवार )
प्रत्यक्ष साधना शिविर एक ( 1 ) दिवसीय होगा और पंजीकरण शुल्क में जन्म कुंडली विश्लेषण शुल्क जोड़ा गया है !
निम्नलिखित QR कोड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा करे सकते है ...
UPI Id: 9817777108@ybl
मंत्र साधना एवं दीक्षा शिविर में दी जानेवाली मंत्र दीक्षाएँ :
श्री गणेश मंत्र दिक्षा
श्री महालक्ष्मी मंत्र दिक्षा
श्री कुबेर मंत्र दीक्षा
श्री नारायण मंत्र दिक्षा
श्री राम मंत्र दिक्षा
श्री कृष्ण मंत्र दिक्षा
श्री नवार्ण मंत्र दिक्षा
श्री शिव मंत्र दिक्षा
श्री दुर्गा मंत्र दिक्षा
श्री गोपाल मंत्र दिक्षा
श्री दक्षिण काली मंत्र दिक्षा
श्री हनुमान मंत्र दीक्षा
श्री काल भैरव मंत्र दीक्षा
सुचना : एक शिविर में केवल एक ही मंत्र साधना की दीक्षा दी जायेगी ! यदि अन्य मंत्र की दीक्षा लेनी हो तो उसके लिए पुनः पंजीकरण करना होगा ! सभी दीक्षाएँ ZOOM एप के माध्यम से ऑनलाइन दी जायेगी !
शिविर नियम : 1- ऑनलाइन शिविर केवल एक दिन का ही होगा ! 2- श्रध्दालु किसी भी दिन पंजीकरण कर सकता है ! 3 - दीक्षा देने का दिनांक आश्रम की ओर से तय होता है , जिसकी सुचना एक दिन पूर्व दी जाती है ! 4- मंत्र दीक्षा ग्रहण करनेवाले सदस्य को मांसाहार एवं शराब का त्याग करना होगा ! 5- बिना श्रध्दा के दीक्षा ग्रहण न करें !
मंत्र साधना शिविर में केवल साधनात्मक ज्ञान दिया जाएगा ! साधना में सफलता अथवा लाभ हेतु साधक की अपनी साधना , श्रध्दा और संयम पर निर्भर है ! इस शिविर के माध्यम से केवल शुद्ध और सहज मंत्र साधना का ज्ञान प्रदान करना ही उद्देश्य है ! आश्रम किसी सिध्दी आदि का आश्वासन नही देता है ! शंकालु और कुतूहलवश मंत्र साधना शिविर में भाग न लें ! - स्वामी रुपेश्वरानंद आश्रम
आश्रम में प्राप्त हुई दक्षिणा अथवा पंजीकरण शुल्क का रिफंड नहीं किया जाता है !